breaking news

Beleghata Fire – बेलियाघाटा के फ्लैट में आग, 1 की मौत

कोलकाता

Beleghata Fire – बेलेघाटा के एक घर में आग लगने से एक वृद्ध महिला और उसके पालतू कुत्ते की जलकर मौत हो गई है।

Beleghata Fire

घटना बेलेघाटा के वार्ड नंबर 34 की है। बताया गया कि एक बहत्तर साल की महिला पालतू कुत्ते के साथ समय रहती थी।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, अमृता को पैरालिसिस था। बिजली बिल का भुगतान नहीं होने के कारण लाइन काट दी गयी थी। इसलिए वह घर में फ्रिज पर मोमबत्ती जलाकर रखती थी।

उस मोमबत्ती से फ्रिज में आग लग गई। इलाके के पड़ोसियों ने बताया, आग चौथी मंजिल पर लगी थी। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था।

Share from here