आज से बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का आयोजन किया जा रहा है। कोविड काल की वजह से पिछले दो सालों से बीजीबीएस का आयोजन नहीं किया गया। इस बार राजारहाट के कन्वेंशन सेंटर में बीजीबीएस आयोजित होगा जो दो दिनों तक चलेगा।
आज कार्यक्रम का उद्घाटन होगा जिसमें राज्यपाल जगदीप धनखड़ मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। जैसा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले से ही कहती आयी हैं कि इस बार बीजीबीएस का पूरा फोकस निवेश पर है, खासकर अन्य राज्यों से उद्योगपति कैसे बंगाल में निवेश करेंगे, इस पर लक्ष्य साधा गया है। इसके अलावा हर बार की तरह विदेशी निवेश पर राज्य सरकार ने फोकस किया है। इसे देखते हुए विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
विदेशी प्रतिनिधियों से मिलीं सीएम
मंगलवार को खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जापान, केन्या तथा बांग्लादेश के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की। इनके अलावा इस बार ब्रिटेन से सबसे बड़ा प्रतिनिधि दल बीजीबीएस में शामिल होने जा रहा है। यह दल कोलकाता पहुंच चुका है।
