breaking news

चुनाव बाद हिंसा – अभिजीत सरकार हत्याकांड मामले में सीबीआई ने 5 आरोपियों पर किया 50-50 हजार का इनाम घोषित

कोलकाता

पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम के दिन हुए अभिजीत सरकार हत्याकांड मामले में सीबीआई ने पांच आरोपियों के खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पांच आरोपियों में महिला भी शामिल है। सीबीआई ने सूचना देने वाले को हर व्यक्ति पर 50 हजार का इनाम देने का एलान किया है। सीबीआई की विशेष अदालत ने इन सभी को भगोड़ा घोषित कर दिया है।

कोलकाता में चुनाव के बाद हुई हिंसा में अकेला मर्डर का मामला है। चुनाव परिणाम के दिन सरकार ने फेसबुक लाइव किया था और उसके फौरन बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामलों में यह पहला इनाम घोषित किए जाने का मामला है।

Share