breaking news

Bhangar – फिर पुलिस पर हमला, इस बार भांगड़…

कोलकाता

Bhangar – एक बार फिर पुलिस पर हमला हुआ है। इस बार भांगड़ के पोलेरहाट थाना क्षेत्र के नाटापुकुर में घटना घटी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Bhangar

घटना को लेकर इलाके में व्यापक तनाव है। कोलकाता पुलिस के कांस्टेबल सुशांत मंडल पर हमला किया गया है। ड्यूटी के दौरान धक्का-मुक्की और मारपीट की गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, नाटापुकुर में शुक्रवार को जमीन संबंधी एक मुद्दे को लेकर कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया। जब झगड़ा बढ़ गया तो पुलिस को सूचना दी गई।

खबर मिलते ही पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। स्थिति को शांत करने के प्रयास भी किए गए। हालांकि, आरोप है कि एक युवक अचानक ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल पर कूद पड़ा।

आरोप है कि वह लात-घूंसों से भी मारने लगा। पुलिस ने जब युवक को गिरफ्तार किया तो इलाके में तनाव और बढ़ गया। ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ियां रोककर विरोध प्रदर्शन किया।

Share from here