राज्य में जारी पाबंदियों के बीच भवानीपुर क्षेत्र में पुलिस ने देर रात हुक्का बार चलता पाया जहाँ सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ायी जा रही थी। खबर मिलते ही पुलिस ने दो हुक्का बार में छापेमारी की। इस घटना में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पता चला है कि भवानीपुर थाना पुलिस को बीती रात करीब साढ़े 12 बजे सूचना मिली थी कि इलाके में कई जगह हुक्का बार खुले हैं। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए हुक्का बार में छापामारी कर कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
