भवानीपुर उपचुनाव प्रचार के दौरान जदुबाबू बाज़ार में हालात बिगड़ गए। दिलीप घोष प्रचार कर रहे थे उस समय तृणमूल समर्थकों ने दिलीप घोष को घेर कर गो बैक के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान दिलीप घोष के साथ भी धक्का मुक्की हुई। बीजेपी कर्मी के सर में भी चोट लगी है। परिस्थिति को नियंत्रण करने के लिए दिलीप घोष के सुरक्षाकर्मियों ने बंदूक निकालकर प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी।
