भवानीपुर हत्याकांड मामले में पुलिस ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि घटना में करीबी का हाथ है और पहले से परिकल्पना कर के घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि मुख्य मास्टरमाइंड अभी भी पकड़ा नहीं गया है।
पुलिस ने बताया कि अशोक शाह ने अपने करीबी को 1 लाख रुपए उधार दिया था। पुलिस ने बताया कि जिसे उधार दिया गया था उसकी कोरोना में मृत्यु हो गई थी। अशोक शाह उसके करीबी से उधार वापस लेने की कोशिश कर रहा था जिसे नही चुका पाने के कारण करीबी रिश्तेदार ने यह घटना रची।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सुबोध सिंह, जतिन मेहता और रत्नाकर नाथ लिलुआ के रहने वाले हैं। जिसमे सुबोध के खिलाफ पहले भी पुलिस में मामला दर्ज है।