भीलवाड़ा के सांगानेर घटना मामले में इसी इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का मकसद क्षेत्र में तनाव पैदा करना ही था। पुलिस ने कन्हैया पूरी नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसकी निशानदेही पर उसके 9 साथी युवकों की भी पहचान कर ली गई है। पुलिस की ओर से इन सभी की तलाश की जा रही है।
