बापूनगर का शिक्षक निकला संक्रमित, पुराने सभी रोगी हुए निगेटिव

राजस्थान

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में पांच दिन के अंतराल के बाद आज बापूनगर में एक शिक्षक संक्रमित पाया गया है। शिक्षक के संक्रमित आने पर नगर परिषद की ओर से बापूनगर में छिड़काव फोगिंग का कार्य प्रांरभ कर दिया है।

जिले के अब तक सभी 25 संक्रमित रोगी की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। इसके अलावा दो लोगों की रिपोर्ट आने से पूर्व मौत हो चुकी थी।

भीलवाड़ा के बापूनगर में शिक्षक के संक्रमित मिलने से इनकी संख्या बढ़कर 28 हो गयी है। यह शिक्षक मूल रूप से चित्तौड़गढ़ का निवासी है। इस कारण चिकित्सा महकमें में हलचल बढ़ गयी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसी क्षेत्र से एक संदिग्ध का भी सेंपल लेकर उसे क्वारंटीन सेंटर भेजा गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों ने बापूनगर को सील कर दिया है तथा किसी भी व्यक्ति के बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है।

Share from here