breaking news

Bhupatinagar में हुए अधिकारियों पर हमले को लेकर NIA ने किया हाईकोर्ट का रुख

बंगाल

Bhupatinagar में अधिकारियों पर हुए हमले के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

Bhupatinagar

जस्टिस जय सेनगुप्ता ने केस दायर करने की इजाजत दे दी है। मामले की सुनवाई मंगलवार को दोपहर 2:30 बजे होनी है।

उल्लेखनीय है कि भूपतिनगर में 2022 में हुए ब्लास्ट की जांच करने के लिए पहुँचे एनआईए के अधिकारियों पर हमला किया गया था।

जिसके बाद राज्य की राजनीति में भी उबाल देखने को मिला था। सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि जांच अधिकारी क्यों आधी रात में किसीके घर घर गए थे।

वहीं तृणमूल ने इसमें भाजपा का हाथ बताया और कहा कि जितेन्द्र तिवाड़ी ने एनआईए को कुछ नाम दिए जिसके बाद एनआईए ने तृणमूल के लोगों को नोटिस भेजा।

अब एनआईए ने हमले की घटना पर हाईकोर्ट का रुख किया है। इसके अलावा पुलिस ने भी एनआईए अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है।

Share