तृणमूल के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बिभास अधिकारी (Bibhas Adhikari) के घर सीबीआई के अधिकारी पहुंचे हैं। आज सुबह केंद्रीय जांच एजेंसी की एक टीम ने बिवास अधिकारी के बीरभूम स्थित नलहाटी के घर पर छापा मारा। भर्ती भ्रष्टाचार मामले में शनिवार को सीबीआई के जांच अधिकारियों की एक टीम ने नलहाटी के कृष्णापुर स्थित बिवास के घर पर छापेमारी की। सीबीआई बिवास के आश्रम भी गई।
