तृणमूल ने 3 नगर निगम के मेयर के नामों की घोषणा कर दी है। बिधाननगर की मेयर होंगी कृष्णा चक्रवर्ती, डिप्टी मेयर अनिता मंडल और चेयरमेन होंगे सब्यसाची दत्ता। चंदननगर के मेयर राम चक्रवर्ती, आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय, डिप्टी मेयर होंगे वसीमुल हक, अभिजीत घटक।
