बिधाननगर के वार्ड 37 में बूथ नंबर 11 पर रिजर्व बैंक के आवास परिसर में तृणमूल उम्मीदवार की भाजपा उम्मीदवार प्रमिता साहा से भिड़ंत हो गई। तृणमूल उम्मीदवार मीनू दास चक्रवर्ती पर बाहरी लोगों को बूथ के अंदर भेजने का आरोप लगा है उन्होंने आरोपों से इनकार किया है।
