बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है।
अब तक 36 घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं बाकी बचे यात्रियों को स्पेशल ट्रेन से गुवाहाटी वापस भेजा जा रहा है। मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री जॉन बारला भी पहुँचे।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी जिले में दोमोहानी के निकट गुरुवार को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।