माहेश्वरी भवन ट्रस्ट ने निर्जला एकादशी पर किया गौ वंश के लिए जल सेवा कार्य

सामाजिक

बीकानेर। निर्जला एकादशी के अवसर पर माहेश्वरी भवन ट्रस्ट, बीकानेर द्वारा गौ वंश के लिए तलाई में पानी के टैंकरों द्वारा जल की व्यवस्था की गई।

 

भवन के महेश कुमार (मनासा) पुरोहित ने गोचर भूमि में जगह – जगह पानी की खेली व तलाई में पानी के टेंकरों से प्यासे गौ वंश के लिए पानी की व्यवस्था की।

 

उल्लेखनीय है कि कोलकाता से ट्रस्ट के मंत्री नरेन्द्र कुमार बागड़ी के दिशा निर्देशानुसार गौ सेवा शिविर का कार्य लगातार जारी है। इस सेवा कार्य मे ट्रस्टियों में बीकानेर से किशन राठी, राम सिंघी, मुम्बई से माणिक लाल डागा एवं गोकुल बिनानी, चेन्नई से अनिल डागा औऱ कोलकाता से कुम्भन दास मूंधड़ा, संजय कुमार डागा एवं मनोहर बागड़ी के अलावा बीकानेर के राम किशन राठी एवं सुनील राठी का परोक्ष रूप में विशेष सहयोग रहा।

Share from here