बीकानेर सड़क हादसे

बीकानेर- श्रीडूंगरगढ़ के पास सड़क हादसे में 11 की मौत

राजस्थान

बीकानेर। नेशनल हाईवे-11 पर श्रीडूंगरगढ़ के पास एक यात्री बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत में करीब 11 लोगों की मौत हो गयी है। सेरुणा पुलिस थानांतर्गत आज सुबह हुई दुर्घटना में १५ से अधिक लोग घायल हो गए है। घायलों का उपचार पीबीएम अस्पताल में चल रहा है।

बताया जा रहा है कि घायलों में से कुछ की हालत बेहद गंभीर है। घायलों की कुशलक्षेम पूछने के लिए एसपी प्रदीप मोहन शर्मा, एडीएम सिटी सुनीता चौधरी, एडीएम प्रशासन ए.एच.गौरी, प्रशिक्षु आईएएस रिया केजरीवाल, मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल एच.एस.कुमार सहित अनेक मौजूद हैं।

सीएम गहलोत ने जताया शोक

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर भीषण हादसे में 11 लोगों की मृत्यु को अत्यंत एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे उन्हें इस बेहद कठिन समय में सम्बल दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।

9 मृतकों की शिनाख्त

मृतकों के नाम शेखावाटी के फतेहपुर (सीकर) निवासी 21 वर्षीय ओमसिंह पुत्र शंभूसिंह, रायसर निवासी भैरुसिंह पुत्र फतेहसिंह, बीकानेर के पुलिस लाइन निवासी अरुण कुमार पुत्र बीरबलसिंह, राजलदेसर निवासी नववेक्षा पुत्री बंशीधर, छत्तीसगढ़ निवासी काजल व ललित पुत्र स्व. शिवप्रसाद, अलवर निवासी माया, अनिता व राजू मीणा पुत्र शियाराम है।

Share from here