breaking news

Birati – ट्रेन में बच्चे को बैग में लेकर जा रही थी महिला, जीआरपीएफ ने पकड़ा

बंगाल

Birati – चलती ट्रेन में एक घटना सामने आई है। ट्रेन में बच्चे को बैग में लेकर जाती महिला को जीआरपीएफ ने पकड़ा है।

महिला की बिराटी स्टेशन पर उतारा गया। स्टेशन पर लोगों में आक्रोश दिखा। जीआरपी सूत्रों ने बताया कि एक महिला ट्रेन में एक बच्चे को बैग में लेकर जा रही थी।

महिला को जीआरपी ने हिरासत में लिया और पूछताछ कर बच्चे की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। सूत्रों की माने तो इसके पीछे कोई गैंग हो सकता है।

Share from here