Birbhum – टेंगरा के बाद बीरभूम के मोहम्मद बाजार के मैनेजर पाड़ा इलाके में 3 शव मिलने से हड़कंप मच गया है। घर से मां और दो बच्चों के रक्तरंजित शव बरामद किए गए।
Birbhum
मोहम्मद बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। प्रारंभिक अनुमान है कि संभवतः तीनों लोगों की हत्या की गई है। किसने ये किया इसका उत्तर अभी नही मिल पाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतका का नाम लक्ष्मी मद्दी है। उनके पति लालू मद्दी अक्सर काम के सिलसिले में बाहर रहते थे।
दोनों बच्चों के के साथ वो घर पर अकेले रहती थी। शुक्रवार की सुबह पड़ोसियों ने सबसे पहले घर में एक महिला और दो बच्चों के रक्तरंजित शव पड़े देखे।