breaking news

Birbhum Coal Mine Blast – बीरभूम के कोयला खदान में विस्फोट, 7 की मौत

Uncategorized बंगाल

Birbhum Coal Mine Blast – बीरभूम के भदुलिया कोयला खदान में विस्फोट हुआ है। घटना में सात मजदूरों की मौत हो गई है और कई घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

Birbhum Coal Mine Blast

गंगारामचक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कोलियरी (जीएमपीएल) में सोमवार को कोयला क्रशिंग के दौरान विस्फोट हुआ और घटना घटी।

बताया जा रहा है कि जीएमपीएल के अधिकारी मौके से भाग गए हैं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को रेस्क्यू कर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। बाकियों को बचाने की कोशिश की जा रही है।

Share from here