Birbhum – बीरभूम के मोहम्मदबाजार में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव बरामद होने के 12 घंटे के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
Birbhum
इस घटना में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि विवाहेतर संबंधों को लेकर हुए विवाद में हत्या की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक अमनदीप ने दावा किया कि लक्ष्मी का नयन के साथ विवाहेतर संबंध था। किसी कारणवश उनके बीच परेशानी आ गयी।
इसके बाद गुरुवार रात नयन अपने दोस्त सुनील को लेकर मैनेजर पाड़ा स्थित लक्ष्मी के घर पहुंचा। नयन सुनील को खड़ा करता है और लक्ष्मी से मिलने जाता है। तब भी दोनों के बीच बहस हुई थी।
पुलिस के अनुसार नयन ने गुस्से में आकर लक्ष्मी के सिर पर वार कर दिया। रूपाली और अभिजीत की भी हत्या इसी तरह कर दी।
हालांकि पूछताछ में जिस हथियार से हत्या करने की बात उसने कही थी, वह अभी तक नहीं मिला है। जांचकर्ता उसकी तलाश कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सुबह मोहम्मदबाजार के मैनेजर पाड़ा के आदिवासी इलाके में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव बरामद किए गए थे।