भाजपा के स्थापना दिवस पर भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों द्वारा महानगर में जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दिन पार्टी ध्वज फहराने के बाद कहीं मिठाई बांटी गई तो कहीं पार्टी के विषय में चर्चा की गई।
भारतीय जनता पार्टी के 42 वें स्थापना दिवस पर जोड़ासांकू पश्चिम मण्डल द्वारा मुक्ताराम बाबू स्ट्रीट, रबिन्द्र सरणी और बड़तल्ला मोड़ पर पार्टी का झण्डा फहराकर लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गई। इस दौरान पार्टी के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले सभी महापुरुषों को नमन कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर पार्षदा मीना देवी पुरोहित, किशन झवर, राजीव सिन्हा, देवाशीष पाइन, चंदा खरवार, कमलेश सिंह, प्रताप सिंह, रंजीत ठाकुर, प्रेम सिंह, राजीव तिवारी, रितेश सिंह, मुकेश शर्मा, आनंद पासवान, सुनील सोनकर,मन्टू सिंह, आकाश मिश्रा, अभिमन्यु सिंह, पिंटू अग्रवाल, गोपाल मिश्रा, सौरव पांडेय, धनंजय सिंह, हरिराम महतो, आकाश अग्रवाल, आनंद खरवार, जैकी सिंह, संतोष झा, सबिता चौधरी, देबजानी दास, बिजेंद्र वर्मा, राजेन्द्र सोनी, करीम खान, आदर्श सिंह, दिलीप पोद्दार, अरुण सिंह, राहुल सिंह, बंटी सिंह सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बीजेएमसी ने मनाया स्थापना दिवस
बीजेएमसी उत्तर कोलकाता जिला अध्यक्ष राजू अयंगर के नेतृत्व में मालापाड़ा स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय बेदी पर भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस का पालन किया गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राजू अयंगर ने मूर्ति पर माल्यदान कर पार्टी ध्वज फहराया।
इस अवसर पर उत्तर कोलकाता जिला महिलामोर्चा की अध्यक्ष पूर्णिमा चक्रबोर्ती, बीजेएमसी महामंन्त्री, महुवा नायक, चन्दन प्रामाणिक, अभिषेक सिंह, रमेश चतुर्वेदी, राहुल सिंह, मनोज दास, रामसेवक शुक्ल, बिजेन्दर प्रसाद गुप्ता, राकेश ठाकुर, अजय सिंह, तारक नाथ मिश्रा, नीलू लोहार, शंकर पणिकर, किशन गोयल, अनिल सुंदरका सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन प्रमोद दुबे ने किया।
