पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हिंसक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। राज्य के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने अब दावा किया है कि उनके काफिले पर हमला किया गया है। दिलीप घोष के काफिले पर हमला कूचबिहार के सितलकूची इलाके में हुआ है। इस हमले की तस्वीर सामने आई है, जिसमें दिलीप घोष जिस गाड़ी में बैठे हैं, उसका शीशा टूटा दिखाई दे रहा है।
बंगाल में चुनाव की शुरुआत के पहले से ही हिंसक घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं। हाल ही में पूर्व क्रिकेटर और मोयना विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अशोक डिंडा पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था।
