breaking news

BJP गोरखाओं को लेकर गंभीर नहीं, दार्जिलिंग के विधायक ने PM मोदी को पत्र लिखकर जताई नाराजगी

बंगाल

केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कई लोगों में खुशी है तो कई अपनी नारजगी भी जाहिर कर रहे हैं। दार्जिलिंग के बीजेपी विधायक नीरज जिम्बा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दार्जिलिंग के सांसद राजू बिस्ट को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से नाराजगी जताई है।

 

उन्होंने कहा कि इस कदम से गोरखाओं को लगा है कि बीजेपी उनके मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं है। बीजेपी के दार्जिलिंग नीरज जिम्बा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि पहाड़ी क्षेत्र के लोग इस बात से आंदोलित हैं कि सांसद राजू बिस्टा को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया।

 

पत्र में, नीरज जिम्बा ने दावा किया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में बिस्ट को शामिल न करने से पूरे गोरखा समुदाय को निराशा हुई है, क्योंकि उन्हें लगता है कि “बीजेपी गोरखाओं और उनके मुद्दों के बारे में गंभीर नहीं है।

Share from here