BJP के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ बेंगलुरु में FIR दर्ज की गई है। एफआईआर कांग्रेस नेता रमेश बाबू की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है। राहुल गांधी के खिलाफ ट्वीट करने को लेकर बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस थाने में अमित मालवीय के खिलाफ शिकायत दी गई थी।
BJP- fir against amit malviya
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख ने 17 जून को अपने ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी को लेकर एक एनिमेटेड वीडियो शेयर किया था। वीडियो को शेयर करते हुए मालवीय ने राहुल को खतरनाक बताते हुए कहा था कि वो घातक खेल खेल रहे हैं। करीब ढाई मिनट के वीडियो में राहुल गांधी पर इंटरनेशनल मीडिया को अपना मोहरा बनाने का आरोप लगाया था।