कल हुए कोलकाता नगर निगम चुनाव को वोटिंग के नाम पर ढोंग करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने एक प्रतिवाद जुलूस निकालने का आह्वान किया था। जिसमे उम्मीदवारों को शामिल होने को भी कहा गया था।जिसके लिए पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता एकत्रित हुए थे। मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात दिखा। पुलिस ने बेरिकेडिंग भी कर दी। उसके बाद कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालने के लिए बेरिकेडिंग हटाने की कोशिश की जवाब में पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प भी देखने को मिली।
