केरल में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को लेकर भाजपा ने विपक्षी दलों पर पलटवार किया है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ईद के मौके पर केरल सरकार की लापरवाही की वजह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। केरल में लॉकडाउन में छूट से कोरोना के केस बढ़े हैं। संबित पात्रा ने केरल सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया।
संबित पात्रा ने कहा कि आज केरल में आखिर हो क्या रहा है? केरल में कोरोना के 22,000 केस आए हैं, साथ ही अखबारों में छपा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि मानो ये दूसरी लहर नहीं बल्कि केरल में कोरोना की एक और लहर शुरू हो चुकी है।
