BJP on Mamata Banerjee – भाजपा ने बीते कल IPAC ठिकानों पर ईडी कार्रवाई में सीएम के पहुँचने और पेपर लेकर निकलने की घटना पर प्रेस कांफ्रेंस की।
BJP on Mamata Banerjee
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आजाद भारत मे ऐसा कभी नही हुआ कि एक सिटिंग सीएम एक प्राइवेट प्रोपर्टी में पहुँची हो जहां ईडी की रेड चल रही है।
इतना ही नहीं वहां से पेपर लेकर भी चली गईं। उन्होंने कहा कि ईडी के बयान के अनुसार ये रेड कोयला घोटाला और हवाला को लेकर थी।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जहां रेड हुई वो न ममता बनर्जी का घर था, न उनका ऑफिस था, न टीएमसी का ऑफिस था। ये रेड एक प्राइवेट कंसल्टेंसी फर्म में थी।
ऐसे में सीएम ममता बनर्जी जातीं है और ईडी अधिकारियों को धमका कर कागज ले जातीं है। लोकतंत्र की मर्यादाओं को तार तार करने वाला उनका आचरण था।
भाजपा ने सवाल पूछा कि ममता बनर्जी का उस कंसल्टेंसी फर्म से क्या कनेक्शन है। वे क्यों घबराईं हुईं हैं।
भाजपा ने कहा कि इसका मतलब साफ है कि कुछ तो सेंसेटिव था जो वहां से निकाला गया। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ऐसा पहले बार नही हुआ है। राजीव कुमार के समय भी सीएम धरने पर बैठीं थी।
उन्होंने कहा कि क्या सीएम ने कांट्रेक्ट ले रखा है कि बंगाल में निष्पक्ष जांच नही होने देंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा इसकी भत्सर्ना करती है। यह अपराध है।
