कोलकाता। महानगर के हेमंत बासु सरणी इलाके में रविवार रात जमीन के नीचे ब्लास्ट होने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।
सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में कोलकाता पुलिस की टीम, आपदा प्रबंधन की टीम और कोलकाता में बिजली आपूर्ति करने वाली मुख्य कंपनी कलकत्ता इलेक्ट्रिक सप्लाई कारपोरेशन (सीईएससी) की टीम मौके पर जा पहुंची। पूरे क्षेत्र की बिजली काट दी गई थी।
बताया गया कि स्टीफन हॉउस के करीब ब्लास्ट हुआ है। विस्फोट की वजह से आसपास के 20 मीटर के क्षेत्र में व्यापक असर पड़ा था। डरे सहमे लोग घरों से बाहर निकल गए थे।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि जमीन के नीचे से गुजरने वाली सीईएससी के केबल में विस्फोट हुआ था। किस कारण यह विस्फोट हुआ, इस बारे में पुलिस की टीम जांच में जुट गई है। फ़ोरेन्सिक टीम को बुलाई गई है।
प्राथमिक तौर पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि संभवतः जमीन के नीचे शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी जिसके कारण विस्फोट हुआ है। सावधानी बरते हुए क्षेत्र में लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है।
पुलिस ने पूरे क्षेत्र को बैरिकेडिंग कर वहां से लोगों का आना जाना बंद करा दिया गया है। बताया गया है कि इसमें डरने या आतंकित होने वाली कोई बात नहीं है। कोलकाता नगर निगम की टीम भी मौके पर मौजूद है।