BLO Training – बंगाल में SIR के लिए बीएलओ का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। नजरुल मंच में बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
BLO Training
इस बिच आज नजरुल मंच में बीएलओ ने स्टेज पर चढ़कर विरोध किया। बीएलओ का कहना है कि जिस तरह से कमीशन ने काम करने को कहा है वह संभव नहीं है।
कई बीएलओ ने कहा कि वे अपनी ड्यूटी करने के बाद जब फ्री होंगे तब तक दिन खत्म होने को होगा ऐसे में 30 दिन में ये संभव नहीं है।
महिलाओं ने कहा कि अपनी नौकरी खत्म कर के रात में अनजान घरों में जाकर फॉर्म देने सहित विभिन्न काम करना बिना सुरक्षा के संभव नहीं है।
कई बीएलओ ने केंद्रीय वाहिनी की भी मांग की। कई बीएलओ का कहना है कि एक वर्ष का समय देने से ये काम संभव हो पाएगा।
कई बीएलओ ने मांग की कि या तो उन्हें स्कुल से छुट्टी दी जाए ताकि वे SIR का कार्य कर सकें। बीएलओ ने कहा कि जब तक उन्हें आयोग से जवाब नहीं मिलेगा तबतक वे वहीँ स्टेज पर रहेंगे।
