Blogging kya hai

Blogging क्या है? जानें Blogging हिंदी में

Tech

आज के समय में इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाना (Earn money online) आम बात हो गई है। ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए लोग Blogging ,youtube और affiliate marketing के साथ कई तरीके अपनाते हैं। आज के इस आर्टिकल में बात करेंगे कि Blogging क्या है (Blogging kya hai) और कैसे आप ब्लॉगिंग शुरू कर (how to start blogging) सकते हैं।

ब्लॉगिंग क्या है (Blogging kya hai)

Blogging समझने से पहले आपको जानना होगा कि Blog क्या है। आसान भाषा में समझे तो Blog एक तरह की वेबसाइट ही है। जिसे इंटरनेट की मदद से एक्सेस कर सकते है और उस पर उपलब्ध जानकारी ले सकते है।

Blogging यानी किसी blog पर Post , Article या कोई भी Content लिखना। ये पोस्ट या Content किसी भी प्रकार के किसी भी topics पर लिखे जा सकते हैं जो दूसरे लोगो के लिए काम के हो। हालांकि ब्लॉग और वेबसाइट में अंतर होता है।

Difference Between Blog And Website In Hindi

Website मुख्यतः किसी कंपनी ,ब्रांड ,ऑर्गेनाइजेशन द्वारा सूचनाएं और सेवाएं प्रदान करने के उदेश्य से बनायीं जाती है। जैसे – Google.Com Amazon.Com ,Flipkart.Com, sunlight news Etc.

What Is Blog (ब्लॉग क्या है)

ब्लॉग वेबसाइट का एक प्रकार है जिसमे अलग अलग आर्टिकल, पोस्ट आदि लिखे होते हैं। जो किसी विशेष क्षेत्र या किसी विशेष जानकारी के लिए होते हैं।

किन टॉपिक्स पर हो सकता है आपका Blog – Topics for Blog In Hindi

जब हम कोई ब्लॉग Start करने की सोचते हैं तो दिमाग में एक सवाल जरूर आता है की Blog का टॉपिक क्या होना चाहिए। Blog की कौन कौन सी Category होती है,तो चलिए जानते है topics for Blog In Hindi – आप कई टॉपिक्स पर ब्लॉग लिख सकते हैं। जिसे blogging niche भी बोलते हैं।

Blogging Niche

Tech Blog – जिसमें आप technology से सम्बंधित जानकारी दे सकते हैं।
Fashion Blog – फैशन से सम्बंधित
Food Blog – खाने -पिने से सम्बंधित चीजों के लिए
Music Blog – गानो के लिए ,गाने Download करने के लिए।
Travel Blog – घूमने -फिरने से सम्बंधित जैसे किसी जगह के बारे में अपने सुझाव देना ,कैसे जाएं ,कितना खर्चा आएगा अदि के बारे में आप बता सकते हो।


Lifestyle Blog – दैनिक दिनचर्या के बारे में आप लोगो को बता सकते हो
Status And Shayari Blog – Status और शायरी लिखकर ,अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर सकते हो।
Fitness Blog – स्वास्थ्य से सम्बंधित विषय के बारे में लिखकर लोगो को बता सकते हो।
Sports Blog – खेलकूद से Related चीजों के बारे में।
Political Blog – राजनीती में क्या -क्या हो रहा है इस पर आप लिख सकते हो।
News Blog – समाचार ,ताजी खबर से Related आप Blog बना सकते हो।
Business Blog – Share Market ,Start Up Plan ,Business Plans के बारे में लिख सकते हो।
Finance Blog – Finance से सम्बंधित जानकारी लोगो के साथ शेयर कर सकते हो।

इन टॉपिक्स पर खुद से अच्छी भाषा में आर्टिकल लिखना और उसे ब्लॉग पर पोस्ट करना ही ब्लॉगिंग है। विषय की जानकारी आप इंटरनेट की मदद से ले सकते हैं लेकिन अपने शब्दों में ही इसे लिखें।

ब्लॉगिंग में दो चीजों की आवश्यकता होती है पहला Domain और Web Hosting

डोमेन क्या होता है – What is Domain in Hindi?

Domain एक प्रकार का ब्लॉग का नाम होता है जैसे हमारी साइट का नाम www.sunlightnews.co.in तो sunlightnews एक डोमेन है। इसके बाद आपको चाहिए Web hosting..

वेब होस्टिंग क्या होती है- What is Web Hosting in Hindi?

आपके ब्लॉग का सारा डाटा होस्टिंग में ही स्टोर रहता है। आप अपने ब्लॉग पर जितने भी पोस्ट लिखते हैं या कोई भी काम करते हैं तो वह सारी पोस्ट आपके होस्टिंग में स्टोर रहती है। ब्लॉग के पेज होस्टिंग से ही दिखाए जाते है।

ब्लॉगिंग के लिए क्या चाहिए, कैसे करें और कैसे उससे पैसे कमाए इनसब को लेकर जल्द ही अगला आर्टिकल जानकारी के साथ पोस्ट किया जाएगा।

Share from here