Blood Donation – रक्तदान के महाकुंभ में रचा गया इतिहास, बनवारीलाल सोती के सेवा वर्षोत्सव पर 2086 यूनिट रक्तदान

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। बनवारीलाल सोती के पचासवें सेवा वर्ष के अवसर पर आयोजित रक्तदान महाशिविर में 2086 यूनिट रक्त एकत्रित कर नया कीर्तिमान स्थापित किया गया।

Blood Donation

यह आयोजन न केवल बड़ाबाज़ार के लिए बल्कि सम्पूर्ण कोलकाता के सामाजिक इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय बन गया।

बिनानी भवन में आयोजित इस रक्तदान शिविर में 2400 से अधिक रक्तदाताओं ने पंजीकरण कराया, किन्तु सीमित समय और संसाधनों के कारण कई सेवाभावी युवाओं को रक्तदान किए बिना लौटना पड़ा, फिर भी 2086 यूनिट का संग्रह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

राज्य की कैबिनेट मंत्री डा. शशि पांजा ने शिविर में उपस्थित होकर इसे “6100 जीवन रक्षार्थ महायज्ञ” की संज्ञा दी और कहा कि यह उत्साह अपूर्व है।

उन्होंने बनवारीलाल सोती को इस प्रेरक पहल के लिए बधाई दी। साथ ही जेठमल रंगा और राजकुमार व्यास का आभार व्यक्त किया।

मेयर परिषद् सदस्य देवाशीष कुमार ने कहा कि इतना विशाल Blood Donation शिविर कम ही देखने मिलता है, आप सब बधाई के पात्र हैं। परशुराम उद्यान नामकरण हेतु देवाशीष कुमार का विशेष स्वागत किया गया।

शिविर का दीप प्रज्वलन युवा समाजसेवी हनुमान भक्त अमित शर्मा ने किया। कार्यक्रम संयोजक पार्षद महेश शर्मा ने बताया कि आयोजन की गरिमा को बढ़ाने हेतु

पूर्व विधायकगण संजय बख्शी और स्मिता बख्शी, पार्षदगण मीनादेवी पुरोहित, संतोष पाठक, विजय ओझा, राजेश सिन्हा, मीरा हाजरा, शुभाशीष चौधरी, अनूप चक्रवर्ती, विश्वरूप दे एवं सचिन सिंह ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज की।

विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष किशन गोस्वामी ने बताया कि इस अवसर पर पं. शंभू शरण लाटा, श्रीकान्त शर्मा बालव्यास, पं. शिवकिशन किराड़ू जैसे आध्यात्मिक मनीषियों का आशीर्वचन प्राप्त हुआ।

खांडल विप्र चैरिटेबल ट्रस्ट के रामकिशन चोटिया ने बताया कि मुख्य रूप से एसोसिएटेड चैरिटेबल ट्रस्ट के आयोजन को सफल बनाने में अनेक संगठनों का योगदान रहा,

जिनमें प्रमुख हैं – श्री रावतपुरा सरकार भक्त मंडल कोलकाता, विप्र फाउंडेशन पश्चिम बंगाल, खांडल विप्र चैरिटेबल ट्रस्ट, राजस्थान ब्राह्मण संघ, कॉटन स्ट्रीट यंग बॉयज़ क्लब, खांडल विप्र सेवा समिति,

बावलिया बाबा सेवा संघ, गंगाधर स्पोर्टिंग क्लब, संकेत कोलाघाट, रक्तवीर, आकांक्षा, अखिल भारतीय गौड़ ब्राह्मण सभा, पारीक सभा एवं समर्पित कार्यकर्ता बंधु।

इस वृहद आयोजन हेतु भारतीय सेना, पश्चिम बंगाल सरकार तथा कुल आठ ब्लड बैंक द्वारा रक्त संग्रह की व्यवस्था की गई।

Blood Donation – राजस्थान ब्राह्मण संघ की अध्यक्ष दुर्गा व्यास ने सभी सहयोगी संस्थाओं, रक्तदाताओं एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उपरोक्त जानकारी अनुपम शर्मा द्वारा दी गयी।

Share from here