Blood Donation – स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। Blood Donation – रक्तदान महादान के संदेश को चरितार्थ करते हुए भारतीय संस्कृति संवर्धन समिति एवं माहेश्वरी सेवा समिति (अंतर्गत: माहेश्वरी सभा) द्वारा ओसवाल भवन में रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।

Blood Donation

स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इस शिविर में सुबह से ही रक्तदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं।

इस शिविर में 120 लोगों ने रक्तदान कर स्वामी विवेकानंद के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वास्थ्य शिविर परीक्षण में भी सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी बसंत सेठिया ने की। इस अवसर पर प्रधान अतिथि सुभाष मुरारका और मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (दक्षिण बंग) के प्रांत प्रचारक प्रशांत भट्ट उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि के रूप में माहेश्वरी सभा के सभापति बुलाकी दास मीमानी ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी जगमोहन बागला, पार्षद विजय उपाध्याय, पार्षद विजय ओझा एवं पार्षदा मीना देवी पुरोहित ने उपस्थित होकर रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया और उन्हें मानव सेवा का संदेश दिया।

आयोजन की सफलता में भारतीय संस्कृति संवर्धन समिति के अध्यक्ष आचार्य राकेश कुमार पाण्डेय एवं मंत्री शैलेश बागड़ी तथा माहेश्वरी सेवा समिति के उपमंत्री पंचानन भट्टड़ और कोषमंत्री आदित्य बिनानी का विशेष योगदान रहा।

संस्था का परिचय भारतीय संस्कृति संवर्द्धन समिति के यश बिनानी एवं माहेश्वरी सभा के मंत्री अशोक चांडक द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने में संयोजक महेश केडिया, किशोर कुमार दमानी, राजकुमार लाठ, अमित कुमार डागा एवं जतीन सेवक ने सक्रिय भूमिका निभाई।

मंच संचालन भारतीय संस्कृति संवर्द्धन समिति के मंत्री शैलेश कुमार बागड़ी और सेवा गीत हिमांशु सोनी ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में भारतीय संस्कृति संवर्द्धन समिति के बृजेश बागड़ी, राजू भाला, सुरेश साव, दिनेश केडिया, विजय भाला, संजय मंडल, प्रीति सेठिया,महावीर बजाज, कमल साह, अजय धोना,

आनन्द नारसरिया, इंद्रनील चटर्जी, श्रीपाल जैन, अमित भालोटिया, उमेश जैन, आशीष त्रिवेदी, आर्य नितिन, अशोक द्वारकानी, महेश बिनानी, जयंत डागा, रामदास तापड़िया, देवेंद्र बागड़ी, मनमोहन डागा एवं अजय मिमानी तत्परता से जुटे रहे।

विभिन्न संस्थाओं के मंत्रीगणों व अन्य गणमान्य जनों की गरिमामय उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई। आयोजकों ने रक्तदाताओं और सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

Share from here