सनलाइट,कोलकाता। महादेव वाहिनी की और से रविवार को श्री कोलकाता लोहाना महाजन हाल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक संतोष पाठक, संस्थाक किशन झंवर, चेयरमेन राजीव राय, उपचेयरमेन राजीव सिन्हा, संगठन सचिव रोहित सिंह व संदीप सिंह, अध्यक्ष प्रेम कुमार मिश्रा आदि ने युवावर्ग को भविष्य में भी इस तरह का आयाजन करने की अपील की और समाज को लाभ पहुँचाने वाले इस कार्य के लिए बधाई दी। इस शिविर में 80 लोगों ने रक्तदान किया। है। कार्यक्रम क्रो सफल बनाने में दीपक शर्मा (पुजारी), रौनक शर्मा, कृष्णा राय, अनुज कोचर, राहुल शर्मा, राहुल मादी, संदीप खरवार, सचिन राय, अनूपम भूतोड़िया, विकास सिन्हा, राहुल सिंह, विक्की सोनकर, मोहम्मद फारुक, हर्ष सरावगी, चंदन साव, राहुल कुमार सिंह समेत कई लोग सक्रिय थे।
