सनलाइट, कोलकाता। डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति एवं पूर्वांचल कल्याण आश्रम के तत्वावधान में बाग बाजार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 25 लोगों ने रक्तदान किया।

कोरोना के कहर के कारण देशव्यापी लॉकडाउन में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यह शिविर आयोजित किया गया।
समिति द्वारा बताया गया कि पिछले 12 साल से नववर्ष एवं रामनवमी के उपलक्ष्य में यह रक्तदान शिविर होता आया है जिसमे लगभग 150 की संख्या रहती है। किंतु इस वर्ष कोरोना के कारण इस प्रकार छोटे-छोटे स्तर पर रक्तदान करने का निश्चय किया गया है।
इस कार्यक्रम में शैलेश बागड़ी, संजय गोयल, पीयूष सेठिया, पीयूष अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, अजित साहू, जतिन सेवक आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।
