बोगटुई नरसंहार कांड के मुख्य आरोपी लालन शेख की मौत के मामले में सीबीआई के चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें 2 जांच अधिकारी और दो अन्य कांस्टेबल हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने सभी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है। सीबीआई के मुताबिक, बोगटुई मामले के जांच अधिकारी विलास मडघुत, राहुल प्रियदर्शी, कांस्टेबल भास्कर मंडल और एक अन्य को निलंबित कर दिया गया है। लालन शेख की मौत के समय चारों अधिकारी सीबीआई कैंप में थे। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक जांच में कर्तव्य में लापरवाही के सबूत मिलने के बाद इन चारों लोगों को निलंबित किया गया है। सभी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
