बॉलीवुड की फेमस सिंगर कनिका कपूर की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कनिका कपूर कुछ ही दिनों पहले ही लंदन से लौटी थी और अब इन्हे लखनऊ के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। कनिका के पिता ने कहा कि वे लन्दन से आने के बाद १ दिन मुंबई रुकी थी। लखनऊ आने के बाद उनमे कुछ लक्षण पाए गए जिसके बाद एहतियातन के तौर पर उन्होंने टेस्ट करवाए जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उन्होंने ने कहा कि कनिका 3-4 पार्टियां में गयी थी जिसमे लगभग 300-400 लोगों से कनिका मिली हैं। हालांकि उनके पिता ने कहा की एयरपोर्ट पर कनिका ने स्क्रीन टेस्ट करवाए तब तक वह ठीक थी। कनिका की एयरपोर्ट से सुरक्षा एजेंसी से भागने की खबर झूठी है। उन्होंने कहा कि जब वे आई थी तब एयरपोर्ट में जांच में सब कुछ सामान्य था , उन्हें लगा कि अचानक उन्हें कोरोना के लक्षण दिख रहे थे, जांच कराई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
