उत्तर 24 परगना के हाबरा में एक कारोबारी को गोली मारने के आरोपी शख्स के घर में बम धमाका। विस्फोट में आरोपी की मां घायल हो गई। 55 वर्षीय महिला को आरजीकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हाबरा के श्रीपुर में बुधवार की रात एक इमारत कारोबारी और उसके साथी पर हमला कर दिया गया था। उस घटना में एक आरोपी प्रबीर मजूमदार अभी भी फरार है। पुलिस पिछले कुछ दिनों से उसके घर की तलाशी ले रही है। पुलिस का दावा है कि भगोड़े आरोपी की मां कल रात विस्फोट से घायल हो गई।