बोनी सेनगुप्ता और सोमा चक्रवर्ती ने कुंतल घोष को पैसे वापस कर दिए हैं। ईडी सूत्रों के मुताबिक, सोमा ने कुंतल घोष के जिस अकाउंट से पैसे आए थे डिमांड ड्राफ्ट के जरिए उस अकाउंट पर पैसे वापस कर दिए हैं। सोमा का बयान था कि उसने अपने काम के लिए कुंतल से करीब 55 लाख रुपए लिए। इसके बाद वह ईडी के स्कैनर पर आ गई। वहीं, अभिनेता बोनी ने भी गुरुवार को पैसे लौटा दिए। उन्होंने 44 लाख रुपए लौटाए। कुंतल के खाते में अब कुल मिलाकर करीब 1 करोड़ रुपए वापस आ गए हैं। ईडी कुंतल के 10 खातों को पहले ही सीज कर चुकी है।
