Book Fair – सीएम ममता बनर्जी आज करेंगी बुक फेयर का उद्घाटन

कोलकाता

Book Fair – कोलकाता इंटरनेशनल बुक फेयर आज से शुरू हो रहा है। आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसका उद्घाटन करेंगी।

Book fair

यह पुस्तक मेला आज से बिधाननगर के सेंट्रल पार्क में शुरू हो रहा है। यह 3 फरवरी तक चलेगा। हर साल की तरह इस साल भी देश-विदेश के कई पब्लिशिंग हाउस हिस्सा ले रहे हैं।

प्रशासन ने बुक फेयर के लिए खास सिक्योरिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर के उपाय किए हैं। विशेष सरकारी बसें भी चलाई जाएंगी।

बुक फेयर के मौके पर EM बाईपास के साथ चलने वाले सभी रूट पर बसों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। इन रूट में AC 12, AC 9B, AC 37, S 21, ST 6 जैसे कई बस रूट शामिल हैं।

Share from here