Bowbazar में कल रात तृणमूल के दो गुट आपस मे भीड़ गए। गाड़ियों में तोड़ फोड़, पत्थर बाजी जैसी घटनाएं हुई। बाउबाजार के नवीन चंद्र बराल लेन में घटना घटी।
Bowbazar
आरोप है कि रविवार रात 11 बजे के बाद बाहरी लोगों के एक समूह ने इलाके पर हमला कर दिया। कुछ बाइक और कारों में तोड़फोड़ की गई।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इलाके के निवासियों का आरोप है कि स्थानीय तृणमूल पार्षद विश्वरूप के समर्थकों ने इन घटनाओं को अंजाम दिया है।
वहीं कुछ तृणमूल कार्यकर्ताओं ने कहा कि विस्वरूप के समर्थकों ने इलाका दखल के लिए ऐसा किया।