भारत की लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) टोक्यो ओलिंपिक में पहले ही पदक सुरक्षित कर चुकी हैं, लेकिन आज वह तुर्की की मौजूदा विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ जीत दर्ज करके ओलिंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय मुक्केबाज बनने की कोशिश करेंगी।
असम की 23 वर्षीय लवलीना इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी है। लवलीना का पदक पिछले नौ वर्षों में भारत का मुक्केबाजी में पहला पदक होगा, लेकिन उनका लक्ष्य अब फाइनल में पहुंचना होगा, जहां अभी तक कोई भारतीय नहीं पहुंचा है।
पूरे देश के साथ ही असम में सभी विधायक भी बॉक्सिंग सेमीफाइनल का मैच देखेंगे। असम में इसके लिए विशेष रूप से विधानसभा की कार्यवाही को 20 मिनट के लिए स्थगित किया जाएगा। असम सरकार के राज्य मंत्री पीजूस हजारिका ने कहा कि असम विधानसभा की कार्यवाही 20 मिनट के लिए स्थगित कर दी जाएगी। इस दौरान सभी विधायक बुधवार को भारत की लवलीना बोरगोहेन का सेमीफाइनल बॉक्सिंग मैच देखेंगे।