BREAKING – सेना ने मेयो रोड स्थित तृणमूल के मंच को खोल दिया है। जिससे राज्य की राजनीति में माहौल फिर गरमा गया है।
BREAKING
यह मंच भाषा आंदोलन का हिस्सा था। तृणमूल ने इस पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया है। स्थिति को देखते हुए सीएम ममता बनर्जी भी पहुँच गईं हैं।
सीएम ने कहा कि बंगाली भाषा के अपमान और बंगाली भाषियों के उत्पीड़न के विरोध में यह मंच बनाया था।ल जिसे सेना ने अचानक मंच खोल दिया।
सीएम ने कहा कि हमें कार्यक्रम करने के लिए मोदी बाबू की जरूरत नही हैं। हम दूसरी जगह कार्यक्रम कर लेंगे। उन्होंने कहा कि हमे सेना से शिकायत नहीं है।
सेना के सूत्र की माने तो मंच के लिए 31 अगस्त तक की अनुमति ली गई थी। उस अवधि के समाप्त होने के बाद ही मंच खोला जा रहा है।
सीएम ने कहा कि यहाँ कोई सड़क बंद नहीं की गई। शनिवार और रविवार को कार्यक्रम होते हैं। उसके लिए भी अनुमति ली गई थी।
सीएम ने कहा कि “ज़रूरत पड़ती तो वे पुलिस से बात कर सकते थे, मुझे बता सकते थे। हम इसे खोल देते या दूसरी जगह ले जाते।”
सीएम ने कहा कि इसके पीछे भाजपा का हाथ हो सकता है। तृणमूल नेत्री ने यह भी आरोप लगाया कि राजनीतिक फ़ायदे के लिए सेना का इस्तेमाल करने की कोशिश की जा रही है।
