ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी भारत की यात्रा को रद्द कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के बढ़ते प्रसार को लेकर ब्रिटेन ने बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा को रद्द करने का फैसला किया है।
मालूम हो कि भारत ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्रीर बोरिस जॉनसन को न्योता दिया था। ब्रिटेन ने भारत के न्योते को स्वीकार कर लिया था। गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में बोरिस जॉनसन इस माह भारत की यात्रा पर आने वाले थे।
