बदायूं कांड: सामूहिक बलात्कार का मुख्य आरोपी मंहत गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

बदायूं जिले में गैंगरेप और हत्या के जघन्य मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में मुख्य आरोपी 50 हजार के इनामी महंत सत्यनारायण को पुलिस ने आखिरकार दबोच लिया है। पता चला है कि सत्यनारायण घटना वाले दिन गांव में छिपा रहा। पुलिस दो आरोपी जसपाल और वेदराम को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

3 जनवरी की रात आंगनबाड़ी सहायिका से गैंगरेप और हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से महंत सत्यनारायण फरार चल रहा था। सत्यनारायण की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगी हुई थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जगह-जगह लगातार दबिश दे रही थी।

 

इस बीच यह जानकारी भी सामने आई है कि पुलिस के खराब सूचना तंत्र की वजह से मुख्य आरोपी महंत सत्यनारायण गांव में ही छिपा हुआ था। गुरुवार देर रात उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

Share from here