Budget 2025 – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 8वीं बार बजट पेश कर रहीं है। उन्होंने इस बजट में बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते इनकम टैक्स पर नया बिल आएगा।
इसमें नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी घोषणा की जा सकती है। हालांकि, फिलहाल उन्होंने इसके स्वरूप की चर्चा नहीं की है।
Budget 2025
बजट की शुरुआत में ही वित्त मंत्री ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान किया। इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट में इजाफा करने का ऐलान किया है।
वित्त मंत्री ने बताया कि इसकी लिमिट अब 3 लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गई है। शुक्रवार को पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 में भी इससे जुड़ी जानकारी शेयर की गई थी, जिसके मुताबिक, किसान क्रेडिट कार्ड धारकों की संख्या देश में 7.75 करोड़ हुई।
सरकार एक करोड़ गिग कर्मियों की सहायता के लिए ई-श्रम मंच पर पहचान पत्र तथा पंजीकरण की व्यवस्था करेगी।