संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से 15 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। एक फरवरी को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण वर्ष 2021-22 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी।
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की संसदीय मामलों की समिति (सीसीपीए) ने संसद का बजट सत्र भाग-एक 29 जनवरी से 15 फरवरी तक आयोजित किए जाने की सिफारिश की है।
बजट सत्र का दूसरा भाग आठ मार्च से आठ अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। सत्र के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा। संसद के दोनों सदनों की बैठक चार-चार घंटे चलेगी।
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के कारण संसद का शीतकालीन सत्र आयोजित नहीं किया जा सका। इससे पहले मानसून सत्र के दौरान कई सांसदों के कोरोना संक्रमित होने के कारण उसे तय अवधि से पहले ही समाप्त कर दिया गया था।
