cm mamata met governor dhankhar

बंगाल बजट सत्र आज – हंगामे के आसार, अभिभाषण को हूबहू पढ़ने से राज्यपाल का इनकार

बंगाल

पश्चिम बंगाल विधानसभा में आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है। इस सत्र की शुरुआत में ही ममता सरकार और राज्यपाल के बीच टकराव की आशंका तेज हो गई है।आज दोपहर 2 बजे इसकी झलक दिखने की उम्मीद की जा रही है।

 

बंगाल विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत दोपहर 2 बजे राज्यपाल जगदीप धनखड़ के अभिभाषण के साथ शुरू होगी। लेकिन धनखड़ ने साफ कर दिया है कि जो सरकार ने लिखकर भेजा है, वो सदन में हूबहू नहीं बोलेंगे।

 

नियमों के मुताबिक, विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होती है। इस अभिभाषण को राज्य सरकार तैयार करती है, और इसे राज्यपाल को पढ़ने के लिए दिया जाता है।

 

आमतौर पर अभिभाषण में सरकार के कामकाज का बखान और आने वाली योजनाओं का खाका होता है।लेकिन राज्यपाल जगदीप धनखड़ कई मौकों पर ममता सरकार के कामकाज पर सवाल उठा चुके हैं।

Share from here