शनिवार दोपहर कोलकाता के तारा सुंदरी पार्क इलाके में काली कृष्णा टैगोर स्ट्रीट से सटे घर के बरामदा का एक हिस्सा गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए कलकत्ता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार पोस्ता के 35, के के टैगोर स्ट्रीट स्थित तीन मंजिला मकान काफी समय से खाली पड़ा था। पिछले कुछ दिनों से इस मकान का पुराना प्लास्टर गिर गया है। ऐसे में शनिवार को दीवार से लगे पेड़ के गिरने के साथ ही दूसरी मंजिल के बरामदा का एक हिस्सा भी गिर गया।