Burdwan Station – चलती ट्रेन से उतरते वक्त एक शख्स प्लेटफॉर्म पर गिर गया और ट्रेन के नीचे जाने लगा। तभी रेलवे पुलिस (आरपीएफ) के जवानों ने तुरंत उसे किसी तरह बाहर निकाला।
Burdwan Station
हादसा सोमवार सुबह करीब चार बजे बर्दवान स्टेशन पर हुआ। डाउन गंगासागर एक्सप्रेस बर्दवान स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच से निकल रही थी।
ट्रेन छूटने के बाद शैलेन्द्र चौधरी नाम का एक व्यक्ति ने प्लेटफार्म पर उतरने की कोशिश की। ट्रेन की गति के साथ तालमेल नहीं बैठने के कारण पहले तो वह प्लेटफॉर्म पर उतर गया बाद में पैर टकराने से वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गया।
नीवा कुमारी और योगेश कुमार नाम के दो रेलवे पुलिस कर्मियों ने उसे बचाया। घटना के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कैसे आरपीएफ के दो कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर रेल यात्री को बचा रहे हैं।
शैलेन्द्र को मामूली चोटें आईं। उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। हालांकि चोट गंभीर न होने के कारण शैलेन्द्र को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

 
	 
