Burrabazar – बड़ाबाजार थाना के बाहर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई है। बताया जा रहा है कि भाजपा उत्तर कोलकाता के कार्यकर्ता को थाने में बैठाकर रखा गया है।
Burrabazar
बताया गया कि कुशल पांडे को बड़ाबाजार थाना में पिछले कुछ घंटों से पुलिस ने बैठाकर रखा है। जिसके बाद भाजपा नेता कार्यकर्ता थाना के बाहर पहुँचे हैं।
आरोप है कि कुशल पांडे ने सीएम ममता बनर्जी के पोस्टर को फाड़ा था। वहीं भाजपा का कहना है कि कुशल पांडे को तृणमूल कर्मीयों ने मारा जिसके बाद वे थाने में शिकायत लिखाने पहुँचे।
जब वे शिकायत लिखाने आये तो उन्हें सीएम के पोस्टर फाड़ने के आरोप में 5 घंटे से ज्यादा समय से बैठा रखा गया है।
भाजपा नेता सजल घोष ने कहा कि ये बदले की राजनीति है। कुशल भाजपा करते हैं यही उनका दोष है इसलिए उन्हें परेशान किया जा रहा है।